• माह अप्रेल २०२१  :- परम्परा के अनुसार नवरात्री स्थापना और प्रशाद  का वितरण किया गया।  

  • माह नवम्बर 2020 कढी बाजरा :- मंदिर द्वारा कढ़ी बाजरे का प्रशाद माह नवम्बर 2020 में किया गया 
  • अक्टूबर 2020 :- मंदिर द्वारा माह अक्टूबर 2020 में परम्परा के अनुसार नवरात्री स्थापना की और और रात्रि जागरण करवाया तथा नवमी को प्रशादी का वितरण करवाया गया .


  • दिर के भूमि पूजन पर रामायण पाठ -: दिनांक 05 अगस्त 2020 का वो ऐतिहासिक क्षण है जब वर्षो का इंतजार समाप्त हुआ  राम जो 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगो के आराध्य है उनके मंदिर जो अयोध्या में है उसके निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।  इसी उपलक्ष में दुर्गा मंदिर कमेठी ने निर्णय लिया की 1800 दिए प्रज्वलित करेंगे और पूरे चिकानी गाँव को दियो से सजा देंगे।  इस ऐतिहासिक निर्णय ने अलवर जिले में   दुर्गा मंदिर को दूसरा स्थान दिलाया।  


इस समारोह की सम्पूर्ण वीडियो हमारे यू tube  चैनल पर उपलब्ध है।  इस प्रोग्राम की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

  • मंदिर की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम    :-   दिनांक 17 फरवरी 2020 का दिन चिकानी अलवर के इतिहास में सदा के लिए अमर रहेगा।  क्युकी इसी दिन माँ दुर्गा के इस विख्यात मंदिर की स्थापना हुई।  मंदिर कमेठी ने कठोर मेहनत कर विशाल जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया।  जिसके वीडियो और फोटोज यू tube चैनल पर अपलोड है।  


संदेश भेजे

Name

Email *

Message *